अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
  • सहारनपुर में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करती सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव।

सहारनपुर [24CN]। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पेंशन पर जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

पुलिस लाईन सभागार में एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार आयोजित पेंशनर्स विदाई समारोह में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने रेडियो उपनिरीक्षक अशोक कुमार सक्सेना, उपनिरीक्षक राशिद अली खां, कुंवरपाल, धर्मपाल सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, कैलाश चंद्र, प्रेमप्रकाश शर्मा, रणवीर शर्मा, वीरेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, देशपाल सिंह, महेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह व फालोवर सोमनाथ की अधिवर्षता आयु पूरी होने पर माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक किशोर सिंह रौतेला व पुलिस लाईन में तैनात अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे


विडियों समाचार