पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर युवक को आत्महत्या करने से रोका

- सहारनपुर में युवक को आत्महत्या से रोकने वाली पीआरवी 997 पर तैनात पुलिसकर्मी।
बेहट। कोतवाली बेहट क्षेत्रांतर्गत गांव लोदीपुर में आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर आत्महत्या करने से रोक लिया। एसएसपी ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि जनपद सहारनपुर में यूपी 112 सेवा की पीआरवी 997 पर कॉलर जमशेद ने सूचना दी थी कि थाना बेहट क्षेत्रांतर्गत गांव लोदीपुर में एक युवक अहकाम पुत्र जमशेद निवासी लोधीपुर थाना बेहट ने स्वयं को कमरे में बंद कर रखा है और आत्महत्या की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलने पर यूपी 112 सेवा की पीआरवी 997 पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार, होमगार्ड इंतजार अली व चालक बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तथा बातचीत व सूझबूझ से अहकाम को आत्महत्या करने से रोका। पीडि़त युवक एहकाम गृह कलह से परेशान था। ग्रामीणों द्वारा पीआरवी 997 पर तैनात पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने भी उत्कृष्ट कार्य करने पर पीआरवी कर्मियों को 2100 रूपए व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।