पुलिसकर्मियों को किया मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

पुलिसकर्मियों को किया मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
  • सहारनपुर में आयोजित शिविर में पुलिसकर्मियों को जानकारी देते चिकित्सक।

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार पुलिस लाइन में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तम्बाकू से होने वाली बीमारी व मानसिक रोगों के प्रति जागरूक किया गया।

पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक किशोर सिंह रौतेला व उपनिरीक्षक अनिरूद्ध कुमार की अनुपस्थिति में एनसीडी सैल, एनपीसीडीसीएस जिला तम्बाकू नियंत्रण व जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के चिकित्सक डा. मुदस्सर अली, डा. लोहित भारती, डा. देवेंद्र सिंह, डा. अंशिका सिंह, डा. बुसरा अंसारी व सल्तनत खान द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं पुलिस परिवारजनों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों व मानसिक रोगों की जानकारी दी गई तथा ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।


विडियों समाचार