आरोपियों का ये टेस्ट कराके अंजलि की मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस! जानें आगे का प्लान

नई दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या पर देश की राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके के कंझावला में कार से 12 किलोमीटर घसीटे जाने की वजह से अंजलि नाम की एक लड़की की मौत हो गई थी. अब बड़ा सवाल उठता है कि अंजलि की मौत महज एक हादसा था या हत्या. दिल्ली पुलिस जल्द ही अंजलि की मौत की पहेली सुलझा सकती है. कंझावला मामले (Kanjhawala case) की हकीकत जानने के लिए दिल्ली पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा सकती है.