हत्या से पहले युवती से की गई दरिंदगी? आरोपियों के DNA टेस्ट से पता लगाएगी पुलिस
अयोध्या। सहनवा कांड में पुलिस वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य संकलन भी कर रही है, ताकि आरोपियों को कठोरतम दंड दिलाया जा सके। इसके लिए पुलिस ने आरोपियों का डीएनए टेस्ट भी कराने का निर्णय लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है। युवती के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं इसकी पड़ताल के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी।भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने बताया कि अनुसूचित जाति की युवती की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधी पाताल में भी घुस जाए तो उसे निकाल कर लाएंगे। सीएम का निर्देश है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अपराधियों को शीघ्र अतिशीघ्र कठोर सजा दिलाई जाए। पुलिस विवेचना कर रही है और विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है।
तीन लोग गिरफ्तार
बता दें, युवती की हत्या में उसी के गांव के तीन लोग शामिल पाए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में सहनवा निवासी हरीराम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह उर्फ दुर्विजय उर्फ बाबा है। इस घटना का मुख्य सूत्रधार दिग्वजय सिंह को बताया गया है, जो एक प्राइवेट आईटीआई का चौकीदार है। उसी ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए यह षड़यंत्र रचा था, जिसमें अन्य दो आरोपितों ने उसका साथ दिया।
प्रारंभिक जांच और पूछताछ में पाया गया कि दिग्विजय की गांव में छवि अच्छी नहीं है। वह युवती के घर आता जाता था। कुछ दिन पूर्व युवती के भाई ने उसे घर से भगा दिया था। इसी बात की वह रंजिश मानने लगा। बीते 30 जनवरी की रात युवती गांव में धार्मिक आयोजन में गई थी, जहां बाहर उसे अकेला पाकर आरोपियों ने दबोच लिया। उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया, जिसका युवती ने विरोध किया। इसके बाद तीनों युवती को आईटीआई के पीछे बने बाथरूम में ले गए, जहां उसके साथ बर्बरता की गई। इसके बाद निर्वस्त्र कर उसे सूखे नाले की झाड़ियों में हाथ-पांव बांध कर फेंक दिया। इसके बाद दिग्विजय ने अपनी खून लगी जैकेट भी जला दी, जिसकी राख और बटन तक पुलिस ने बरामद कर ली है।
आरोपी हरीराम कोरी की ससुराल सहनवा में है, जबकि विजय दोनों का मित्र है। मृतका के पिता ने पुलिस कार्रवाई पर संतुष्टि व्यक्त की है। उनका कहना है कि दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी की बेटी के साथ ऐसा घिनौना कृत्य वह न कर सकें।