अतीक अहमद को गुजरात से सड़क के रास्ते यूपी लाएगी पुलिस…36 घंटे का सफर

अतीक अहमद को गुजरात से सड़क के रास्ते यूपी लाएगी पुलिस…36 घंटे का सफर

New Delhi :  प्रयागराज के उमेशपाल मर्डर केस में बाहुबली अतीक अहमत और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं. दोनों में भाइयों में से अतीक गुजरात के साबरमती जेल तो अशरफ यूपी के बरेली जेल में बंद हैं.  उत्तर प्रदेश पुलिस अब गैंगस्टर अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है. इस क्रम में यूपी पुलिस आज यानी रविवार को साबरमती जेल पहुंची. जानकारी के अनुसार कागजी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद यूपी पुलिस अतीक को दोपहर 3 बजे के साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. निकलने से पहले अतीक अहमद का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा. आपको बता दें कि यूपी पुलिस अतीक अहमत को सड़क मार्ग से लेकर आएगी, जिसमें कम से कम 36 घंटे का समय लगेगा.

पुलिस अतीक अहमद से बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी

प्रयागराज लाकर यूपी पुलिस अतीक अहमद से बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि अतीक के भाई अशरफ को भी जल्द ही बरेली से प्रयागराज लाया जा सकता है. आपको बता दें कि कोर्ट में चल रहे उमेश पाल मर्डर केस में सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब इस मामले में फैसला आना है. वहीं. अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी पर पुलिस ने 50 हजार की इनाम राशि को बढ़ाकर  एक लाख रुपए कर दिया है.  सीबीआई, एसटीएफ और यूपी पुलिस की एक संयुक्त टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी

आपको बता दें कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनरों की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. जबकि पुलिस को अभी तक हत्या में शामिल शूटरों को सुराग नहीं लग पाया है. उत्तर प्रदेश पुलिस को संदेह है कि घटना को अंजाम देने वाले शूटर राजधानी दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, वेस्ट बंगाल, बिहार या महाराष्ट्र में कहीं छिपे हो सकते हैं.