सहारनपुर में तनाव: इस्लाम पर आपत्तिजनक पोस्ट से हंगामा, पुलिस ने किया बलप्रयोग

बेहट: सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में रमजान और इस्लाम धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के चलते बीते कुछ दिनों से तनाव बना हुआ है। सोमवार को मामला और गंभीर हो गया, जब मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
फेसबुक आईडी हैक होने का दावा
मामला चार दिन पहले शुरू हुआ, जब इस्माइलपुर पठानपुरा निवासी एक युवक की फेसबुक आईडी से रमजान और इस्लाम धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई। युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी और लगातार विवादित पोस्ट की जा रही थी।
इस पोस्ट से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया और उन्होंने युवक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन सोमवार को नाराज युवाओं की भीड़ बस स्टैंड पर पहुंच गई और नारेबाजी करने लगी।
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया, जिनमें कुछ बाहरी लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।
वर्तमान में इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।