पुलिस ने किया वंश हत्याकांड का खुलासा, तीन हत्यारोपी किए गिरफ्तार

- सहारनपुर में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचे गए हत्यारोपी।
रामपुर मनिहारान। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को दबोचकर वंश हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए बदमाशों के कब्जे से आलाकत्ल एक तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी भी बरामद कर ली।
रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस रामपुर मनिहारान के मौहल्ला कायस्थान निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र सतपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसके 17 वर्षीय भतीजे वंश पुत्र बिल्लू उर्फ जितेंद्र निवासी मौहल्ला कायस्थान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान की मदरलैंड स्कूल के पास दिल्ली रोड पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गंदेवड़ा अड्डे से तीन आरोपियों वैभव पुत्र विकास निवासी लुंढा थाना रामपुर मनिहारान, हिमांशु व लक्ष्य भारती पुत्रगण सतीश निवासी उमाही कला थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरापियों के कब्जे से एक आलाकत्ल अवैध तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त डिस्कवर बाइक संख्या डीएल-6एसएएफ-902 व टीवीएस स्कूटी संख्या यूपी-11बीबी-5391 बरामद कर ली।
थाना प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दबोचे आरोपियों ने बताया कि हम सभी मदरलैंड स्कूल में पढ़ते हैं। इंटरवल में लक्ष्य ने देवराज के बैग की तनी तोड़ दी थी जिससे दोनों की आपस में कहासुनी हो गई थी। इस बात को लक्ष्य भारती ने अपने भाई कक्षा 12 में पढऩे वाले हिमांशु व उसके दोस्त वैभव को बताई। देवराज ने यही बात अपने पड़ोसी गोचर इंटर कालेज में पढऩे कक्षा 10 में पढऩे वाले मृतक वंश को बताई। इसी मामले को लेकर वैभव व वंश की इंस्टाग्राम पर कहासुनी व एक दूसरे को देख लेने की बात हुई। इसी बात को लेकर विगत दिवस स्कूल छुट्टी होने के बाद वैभव व लक्ष्य भारती अपनी बाइक पर सवार होकर वंश का इंतजार करने लगे। जब वंश पुलिया के पास पहुंचा तो उनमें कहासुनी और हाथापाई हो गई तथा हिमांशु व लक्ष्य ने वंश के दोनों हाथ पकड़ लिए तथा वैभव ने अपने बैग से तमंचा निकालकर वंश की गर्दन पर गोली मार दी तथा अपनी बाइक व स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।