पुलिस ने किया पुतले दहन का प्रयास विफल

पुलिस ने किया पुतले दहन का प्रयास विफल
  • सहारनपुर में काले कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते भाकियू बेदी के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ता पुलिस की चौकसी के चलते लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या व महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में विफल रहे। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर 18 अक्टूबर तक मांगें न माने जाने की स्थिति में सभी जनपदों में ट्रेनें रोकने की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन बेदी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी के आवास पर एकत्र हुए जहां पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस बल के घेरे में यूनियन कार्यकर्ता जुलूस के रूप में चकहरेटी स्थित कार्यालय पर पहुंचे तथा जाम लगाने का प्रयास किया।

इस दौरान भाकियू बेदी के कार्यकर्ताओं ने नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 18 अक्टूबर को सभी जिलों में ट्रेन रोकी जाएंगी। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव कारी राव कारी नौशाद, राष्ट्रीय सचिव रियाज राणा, राहुल शर्मा, बलवंत बग्गा, कमाल नासिर, तौहिद अली, चरणप्रीत, नावेद, कमरूद्दीन, राव रियाजुल, वैशाली बेदी, शिवम, सुंदरम, ऋतिक, नसीब, रहमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।