लॉकडाउन: बाइक लेकर निकला बाहर तो पुलिस ने दी अनोखी सजा

देशभर में लॉकडाउन है। लोगों का बेमतलब घर से निकलना मना है। ऐसे में जब एक शख्स घर से मोटर साइकिल लेकर निकला तो यूपी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। घर से निकलने की वजह सुनकर पुलिस अफसर ने शख्स को फटकार लगाई और कहा कि तुम्हारी बाइक सीज कर दें? वह गिड़गिड़ाने लगा। इसके बाद पुलिस अफसर ने उसे ऐसी सजा दी कि सोशल मीडिया पर उनके अनोखे अंजाज की तारीफ हो रही है।

इस वीडियो को ट्विटर यूजर @AnupamkPandey ने शेयर किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘यूपी पुलिस का अनोखा अंदाज- आप क्या कहेंगे प्रधानमंत्री जी इस अभिनव पहल पर।’ बता दें, वीडियो को खबर लिखे जाने तक 73 हजार से अधिक व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी का बताया जा रहा है। जहां नाके पर जब पुलिस अफसर ने एक बाइक सवार को पकड़ा तो सजा के तौर पर उससे Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करवाया। साथ ही, उससे कहा कि तुम्हें तीन अन्य लोगों को भी यह ऐप डाउनलोड करवना है, जिसके बाद तुम यहां से जा सकोगे।

बता दें, कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने सभी लोगों को Aarogya Setu ऐप इस्तेमाल करने के लिए कहा है।


विडियों समाचार