पुलिस की अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

पुलिस की अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा  सीज किए गए वाहन एवं गिरफ्तार किए गए आरोपी।

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आषीश तिवारी के निर्देशन में अवैध खनन के विरूद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना चिलकाना पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन सामग्री के परिवहन की रोकथाम हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चेकिंग के दौरान 03 डम्पर वाहन पकड़े गए तथा चालकों द्वारा उपरोक्त वाहनो मे ओवरलोड खनन सामग्री भरकर परिवहन किया जा रहा था। तीनों वाहनों को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। चेकिंग के दौरान 3 डम्पर वाहन पकड़े गए तथा चालकों द्वारा उपरोक्त वाहनो मे ओवरलोड खनन सामग्री भरकर परिवहन किया जा रहा था। तीनों वाहनों को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। इसी बीच उक्त ट्रकों के पकड़े जाने को लेकर दोनों पक्षों के मध्य विवाद उत्पन्न हो गया। आपस में एक-दूसरे पर वाहन पकड़वाने के आरोप लगाते हुए आमादा-फसाद हो गए।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया गया तथा शांति व्यवस्था भंग करने पर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरिफ पुत्र तैय्यब निवासी बछेड़ा थाना कैराना जनपद शामली, इरफान पुत्र माँगा निवासी केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली, अफसर पुत्र जमालुद्दीन निवासी मौ. चामजली कोर्ट थाना ननौता जनपद सहारनपर, मुर्तजा पुत्र नाजिम निवासी ग्राम धलापड़ा थाना गंगोह शोहेल पुत्र फुरकान निवासी ग्राम बूढनपुर थाना गंगोह, महताब पुत्र युसुफ निवासी खानपुर गूर्जर थाना गंगोह को गिरफ्तार किया और उन्हें कार्रवाई हेतु न्यायल में पेश किया गया।