थाना पुलिस ने पाचं आरोपियों को जेल भेजा

नकुड ।थाना पुलिस ने विभिन्न आरोपो मेें पांच अभियुक्तों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि घाटमपुर निवासी जावेद पुत्र इस्लाम को गिरफतार कर उसके कब्जे से 16 ग्राम स्मेक बरामद की गयी है। जबकि धौराला निवासी अब्दुल पुत्र अहमद अली को गिरफतार कर उसके कब्जे से ढाई किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया गया। इसके अलावा नठोडी निवासी चरणसिंह पुत्र दल्लु को गिरफतार कर पुलिस ने उसके कब्जे से एक दर्जन बोतल अवैध शराब बरामद की है।

कस्बे के मौहल्ला महादेव निवासी गुरमीत पुत्र इलमसिंह को गिरफतार कर उसके कब्जे से दो दर्जन बोतल अवैध शराब बरामद की है। जबकि वांिछत अभियुक्त विकास सैनी को भी पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया।