थाना चिलकाना को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर

- सहारनपुर में थाना चिलकाना प्रभारी को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपते एसएसपी विपिन ताड़ा।
चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस की उत्कृष्ट पेट्रोलिंग व सुदृढ़ कानून व्यवस्था और पीडि़तों सहित आगंतुकों को सम्मान व उचित न्याय दिलाए जाने आदि व्यवस्थाओं को ठीक प्रकार से व्यवस्थित करने पर आईएसओ संस्थान द्वारा प्रदत्त आईएसओ प्रमाण पत्र आज एसएसपी डा. विपिन ताड़ा द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय को सौंपा गया।
आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने पर थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि आईएसओ प्रमाण पत्र मिलना थाना चिलकाना के स्टाफ के लिए गौरव की बात है क्योंकि यह प्रमाण पत्र थाने की सभी व्यवस्थाओं जैसे पीडि़तों की एफआईआर लिखने, उनकी समस्याओं का समाधान, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि का बारीकी से निरीक्षण करने पर और सही पाए जाने पर आईएसओ प्रमाण पत्र मिलता है।
उन्होंने बताया कि आईएसओ प्रमाण पत्र देने वाली संस्था के कर्मचारियों ने थाना चिलकाना का निरीक्षण करने के बाद संतुष्ट होने पर ही आईएसओ प्रमाण पत्र जारी किया है। उन्होंने जनपद सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा और सीओ सदर नीरज कुमार का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन व सहयोग से ही यह सब संभव हो पाया है।