पुलिस ने दो वारंटियों को भेजा जेल

- सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।
सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी योगेश शर्मा के निर्देशन में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में धारा-60 आबकारी अधिनियम के मामले में वारंटी आरोपी बृजपाल पुत्र सहीराम निवासी पहलवानपुर थाना सरसावा को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने धारा-379, 411 आईपीसी के वारंटी आरोपी परवेज पुत्र हाकम निवासी गांव कुतुबपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।