पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने गैरइरादेतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर जेल भेज दिया।

सदर बाजार कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि 6 अगस्त को वादी समय सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी मवी खुर्द थाना सदर बाजार द्वारा शशी पुत्र बाबूराम, भारत पूत्र राजू निवासीगण मवी खुर्द थाना सदर बाजार के खिलाफ वादी के पुत्र सोनू को घर से काम के बहाने से बुलाकर ले जाने के बाद बाद में सोनू को घायल व बेहोशी की हालत में मिलने तथा आई चोटों के कारण इलाज के दौरान हुई मौत के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि आज उपनिरीक्षक विकास तोमर के नेतृत्व में पुलिस ने कांशीराम बस अड्डा के पास से दो वांछित आरोपियों मोहर सिंह पुत्र चतर सिंह व अभिषेक पुत्र मोहर सिंह निवासीगण मवी खुर्द थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।