पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को भेजा जेल
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी।
बेहट। कोतवाली पुलिस ने गौकशी में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार व उपनिरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गौवध निवारण अधिनियम की धारा-3/5क/8 व पशुक्रूरता अधिनियम की धारा-11घ के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों इरशाद उर्फ दमकड़ी पुत्र मतलूब व फरमान पुत्र बदलू निवासीगण गांव ताजपुरा थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।