तिरपडी गोली कांड मे पुलिस ने दो ओर आरोपियों को जेल भेजा

तिरपडी गोली कांड मे पुलिस ने दो ओर आरोपियों को जेल भेजा

नकुड 16 दिसबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने तिरपडी मे पंचायत के दौरान हुई फायरिंग मे दो व्यक्तियो के घायल होने के मामले मे दो ओर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर हो तिरपडी मे पंचायत के दौरान दो व्यक्तियो पर जानलेवा हमला करने के मामले मे सोमवार को पुलिस ने अकरम पुत्र जिंदा व जीशान पुत्र अकरम को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में तीन आरोपी ओरिश , अनीश व रहीश पहले ही गिरफतार कर जेल भेजे जा चुके है।

गौरतलब है कि विगत 8 दिसंबर को तिरपडी मे छत्रपति शिवाजी महाराज के विषय मे आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर कहासुनी के बाद कुछ लोगो ने रोहित को उसके घर मे घुसकर पीट दिया था। गांव में इस मामले को निपटाने के लिये आयोजित पंचायत में कुछ व्यक्तिया ने फायरिंग कर दी थी। जिसमे दो व्यक्ति सतीश व नरेंद्र गोली लगने से घायल हो गये थे। गोलीबारी की घटना से गांव मे तनाव फैल गया था। तब प्रशासन को गांव मे अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करना पडा था।