पुलिस ने नशा तस्कर समेत दो को भेजा जेल
- सहारनपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी।
सहारनपुर [24CN]। कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से स्मैक बराम कर ली तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली पुलिस द्वारा एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरा राजकीय कन्या इंटर कालेज के पास से एक नशा तस्कर फाजिल पुत्र हासिम निवासी घाटमपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। इसके अलावा पुलिस ने नगर कोतवाली में नामजद आरोपी अनीस पुत्र इमरान निवासी नूरबस्ती कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
