पुलिस ने चोरी करने के दो आरोपियों को भेजा जेल
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर।
बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से नलकूप का चोरी का सामान बरामद कर लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे।
थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितम्बर को गांव कलसिया निवासी अजय कुमार पुत्र जयपाल सिंह के निर्माणाधीन मकान से कोमल पुत्र धर्मसिंह, बादल उर्फ विशाल पुत्र ऋषिपाल, लक्की पुत्र विनोद, शक्ति पुत्र दिलीप सिंह निवासीगण कलसिया थाना बेहट द्वारा नलकूप चोरी किए गए थे। उन्होंने बताया कि चोरी के सामान को बेचने के लिए ले जाते समय दो आरोपियों कोमल व बादल उर्फ विशाल को गांव नगला झंडा से अजय कुमार द्वारा अपने भाई अतर सिंह पुत्र जयपाल सिंह के सहयोग से पकड़कर दो नलकूपों के सामान के साथ थाना बेहट लाया गया।
थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी कोमल व बादल उर्फ विशाल ने बताया कि उन्हें नशा करने की आदत हो गई है। इस कारण उन्होंने अपने साथी लक्की व शक्ति के साथ मिलकर चोरी करके सामान को किसी भी कबाड़ी को बेच देते हैं और जो पैसे मिलते हैं उससे नशे की जरूरत पूरी कर लेते हैं।