सजदा की कथित हत्या के मामले मे पुलिस ने पति को जेल भेजा

सजदा की कथित हत्या के मामले मे पुलिस ने पति को जेल भेजा
कोतवाली मे आरोपी फुरकान

नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला सुजातपुरा मे दो दिन पूर्व महिला की कथित हत्या के मामले में मृतका के पति को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल नरेश कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति को इस मामले मे गिरफतार कर लिया गया है। उसने पूछताछ मे स्वीकार किया है कि उसने मृतका को यौनवर्धक दवा की ओवर डोज दी थी। उसने दवा की चार गोली एक साथ खिला दी थी। जिससे महिला की मौत हो गयी।

मृतका के भाई आरिफ ने मृतका के पति व उसकी दुसरी पत्नी , दुसरी पत्नी की मां व पिता के खिलाफ साजदा की हत्या करने के आरोप मे रिर्पोट दर्ज करायी थी। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सुजातपुरा निवासी फुरकान की पत्नी साजदा की संदिग्ध परिस्थितियो मे मृत्यु हो गयी थी।

सजदा के भाई आरिफ का आरोप है कि फुरकान ने कुछ दिन पूर्व ही दुसरी महिला से निकाह किया था। यही कारण था कि वह साजदा को रास्ते से हटाना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के घर से मृतक महिला को दी गयी दवा के रैपर भी बरामद कर लिये है। इसके साथ ही उसे जेल भेज दि या गया है।

इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को गिरफतार कर उसके कब्जे से हरियाणा मार्का तस्करी की शराब बरामद की है । पुलिस अधिकारियो ने बताया कि चैकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने रनियाला निवासी प्रवीण की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोतल चार्ली माल्टा देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।