पुलिस शराब तस्कर समेत दो आरोपी भेजे जेल

पुलिस शराब तस्कर समेत दो आरोपी भेजे जेल
  • सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचा गया वांछित आरोपी।

सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद कर ली।

जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार व उपनिरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में ग्राम मुंडीखेड़ी से एक आरोपी गुरचरण पुत्र महावीर निवासी मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जरीकैन में 5 लीटर शराब बरामद कर ली। इसके अलावा इसी थाना पुलिस ने एक वांछित आरोपी शुभम पुत्र कालूराम उर्फ काला निवासी ग्राम कोलाहेड़ी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। दबोचा गया आरोपी मुकदमा संख्या 91/23 धारा-147, 148, 149, 307 भादवि में वांछित चल रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार