पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर समेत दो आरोपी भेजे जेल

- सहारनपुर में थाना नागल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर चोर व बरामद बाईक।
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। इसके अलावा पुलिस ने एक वारंटी आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 5 अप्रैल को थाना देवबंद क्षेत्रांतर्गत तल्हेड़ी बुजुर्ग निवासी सचिन पुत्र धर्मसिंह की बाइक संख्या यूपी-11सीसी 0588 को कस्बा नागल के रेलवे रोड से चोरी किए जाने के सम्बंध में अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में उपनिरीक्षक लोकेंद्र दत्त शर्मा ने पुलिस बल के साथ साधारणसिर तिराहे से अंतर्राज्यीय वाहन चोर बोबी पुत्र राजवीर निवासी साढौली धाम थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की बाइक संख्या यूपी 11सीसी-0588 सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी होने के कारण नशे की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उसने 5 अप्रैल को नागल के रेलवे रोड से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा कुछ दिन पूर्व उसने थाना झबरेड़ा क्षेत्र से भी एक बाइक चोरी की थी। इसके अलावा इसी थाना पुलिस ने एक वारंटी आरोपी शहजाद उर्फ कालू पुत्र इकराम निवासी नन्हेड़ा बुड्ढाखेड़ा थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।