पुलिस ने तीन वारंटियो को जेल भेजा

नकुड 21 नवबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के वारंटियो के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन वारंटियो को जेल भेज दिया है।

कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि साल्हापुर निवासी नितिन पुत्र सुकरमपाल घर मे घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले मे वांिछत था। पंरतु वह न्यायालय मे पेश नंही हो रहा था। कई बार न्यायालय से समन आने के बाद भी जबवह न्यायालय मे पेश नंही हुआ तो न्यायालय ने उसके खिलाफ गिरफतारी वारंट जारी किया था। न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने इसके अलावा अंबेहेटा निवासी जमील व आसराखेडी निवासी ओमवीर को भी न्यायालय से वारट जारी होने के बाद गिरफतार कर जेल भेज दिया हैं पुलिस की कार्रवाई से वारंटियो मे हडकंप मच गया है।


Leave a Reply