पुलिस ने तीन वांछित व वारंटी आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने तीन वांछित व वारंटी आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा दबोच गया आरोपी।

सहारनपुर। जनपद में अलग-अलग थानों में पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय व उपनिरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एक वांछित आरोपी सावन पुत्र मुकेश निवासी मौहल्ला कोठीवाला कस्बा सुलतानपुर थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। जबकि थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी बीनू सिंह के नेतृत्व में पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी अंकित पुत्र संजय निवासी गणेशपुर थाना बिहारीगढ़ को गणेशपुर के शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इसी कड़ी में थाना नागल पुलिस ने थाना प्रभारी प्रवेश कुमार व उपनिरीक्षक धनपाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी अधिनियम के मुकदमें के वारंटी आरोपी चेतन पुत्र ब्रह्म निवासी कपासी थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।