अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुनहटी मोड़ के पास से एक शातिर नशा तस्कर सचदेवा पुत्र बाबूराम निवासी सुनहटी थाना बेहट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गंदेवड़ चौराहे से एक स्मैक तस्कर अब्दुल कादिर पुत्र मशरूर निवासी मौहल्ला मनिहारान कस्बा व थाना बेहट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली।

जबकि प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के मामले में फरार चल रहे एक वारंटी आरोपी नीटू पुत्र महेंद्र निवासी ताजपुरा थाना बेहट को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे