अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी।
बेहट [24CN]। कोतवाली पुलिस ने दो वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार व अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने न्यायालय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के वारंटी अमित पुत्र बलजीत निवासी मांडला थाना बेहट व न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-3 के चालानी वसीम पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा बेहट को उनके मकानों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
