पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
- सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा दबोचे गए वारंटी आरोपी।
सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने तीन वारंटी व वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरसावा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दो वारंटी आरोपियों अंकित पुत्र महेंद्र निवासी नकुड़ रोड़ नाला पार कस्बा व थाना सरसावा, राहुल पुत्र कटार सिंह निवासी भिक्खनपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उपनिरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने जानलेवा हमले व एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी उस्मान पुत्र खुर्शीद निवासी समसपुर थाना सरसावा को भी दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
