पुलिस ने वाहन चोर समेत तीन आरोपियों को भेजा जेल

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया शातिर वाहन चोर।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली। इसके अलावा पुलिस ने दो शराब तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत उपनिरीक्षक जसवीर सिंह व अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर आस मौहम्मद पुत्र अफसर निवासी चकवाली कोतवाली रामपुर मनिहारान को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक संख्या यूपी-20बीएफ- 2305 बरामद कर ली।
इसी थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार के नेतृत्व में एक शातिर शराब तस्कर लाखन पुत्र शोभाराम निवासी ताहरपुर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर ली। जबकि निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक शराब तस्कर शौकीन पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को पकड़कर उसके कब्जे से 8 बोतल देशी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।