पुलिस ने गैंगस्टर समेत तीन आरोपितों को भेजा जेल

पुलिस ने गैंगस्टर समेत तीन आरोपितों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

बेहट। बेहट कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी के अलावा दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में काफी समय से फरार चल रहे आरोपी दाऊद पुत्र सूबेदीन निवासी पाजराना कोतवाली बेहट को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो वारंटियों अरूण धीमान पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी चूहड़पुर कोतवाली बेहट व भूरा पुत्र असगर निवासी गांव पथरवा थाना बेहट को दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।