हत्या के प्रयास के मामले के वांछित आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हत्या के प्रयास का आरोपी।
सहारनपुर। मंडी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन व उपनिरीक्षक सोनू राणा, मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने 2 अगस्त की रात्रि पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले वांछित आरोपी सारिक पुत्र रईस निवासी मौहल्ला हाकमशाह थाना कुतुबशेर को दबोच लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी शारिक ने बताया कि दो अगस्त की रात वह और वसीम उर्फ जॉन मॉडल पुत्र मोइन उर्फ मोबीन निवासी खान आलमपुरा थाना जनकपुरी कलसिया रोड पर राजवाहे की पटरी के पास बंद पड़े मकान के पीछे बैठे बात कर रहे थे। क्योंकि वसीम उर्फ जोन मॉडल ने अपने साथियों के साथ मिलकर शालू आलम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद वसीम ने मुझे बुलाया था तथा वसीम बैठकर मेरे साथ बात कर रहा था, तभी वहां पुलिस आ गई थी। पुलिस से बचने के लिए मैंने और वसीम ने अपने देशी तमंचे से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी थी परंतु वसीम उर्फ जोन मॉडल पकड़ा गया तथा मैं फरार हो गया था। पुलिस से डर के कारण मैंने रात में अपना तमंचा जंगल में फेंक दिया था।
उसने बताया कि 1 अगस्त की रात शालू आलम की हत्या के समय वह वसीम उर्फ जोन मॉडल के साथ नहीं था। उसका नाम वसीम उर्फ जोन मॉडल ने पुलिस के डर से घबराहट में उसका नाम पुलिस को बता दिया होगा।