छात्रा से मोबाईल छिनने वाले झपटमारो को पुलिस ने किया गिरफतार , आरोपियो को जेल भेजा

छात्रा से मोबाईल छिनने वाले झपटमारो को पुलिस ने किया गिरफतार , आरोपियो को जेल भेजा
फोटो पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 2 जुलाई इंद्रेश। चार दिन पूर्व कस्बे से वापस अपने गांव लौट रही छात्रा से मोबाईल छिनने वाले शातिर झपटमारो को कोतवाली पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी एनएस वैभव पांडे ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद कोतवाली मे आरोपियो को पकडने के लिये टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रणदेवा रोड पर दो युवको को रोका तथा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से छात्रा से छिना गया मोबाईल व एक तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी युवक अंबेहेटा क्षेत्र के रनियाला दयालपुर के निवासी बताये जा रहे हैं। इस मौके पर केातवाल अविनाश गोतम भी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि विगत 28 जून को सरूरपुर तगा निवासी एक छात्रा जब नकुड मे कोंिचगं के बाद अपने घर वापस जा रही थी तो जुडडी रोड बाईक सवार दो युवको ने झपटटा मारकर उसका मोबाईल छिन लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *