पुलिस ने चरस तस्कर समेत छह आरोपियों को भेजा जेल

- सहारनपुर में तीतरों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।
तीतरों। थाना तीतरों पुलिस ने एक नशा तस्कर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरों पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर नशा तस्कर राहुल पुत्र धर्मसिंह निवासी कस्बा तीतरों को दीपालय स्कूल के पास से दबोचकर उसके कब्जे से 120 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली।
वहीं दूसरी ओर उपनिरीक्षक लोकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रविंद्र पुत्र कलीराम, मोहित पुत्र रविंद्र, निखिल पुत्र सुशील, सुशील पुत्र कलीराम निवासीगण गांव खानपुर अफगान थाना तीतरों तथा सतीश पुत्र पाल्लाराम निवासी गांव नैनखेड़ी कोतवाली रामपुर मनिहारान को आपस में झगड़ा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र की फिजा खराब हो या नशे की तस्करी हो। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।