टाबर मे महिला को कुचलने वाले एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा, अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से बाहर
- पुलिस हिरासत मे आरोपी
नकुड 16 दिसंबर इंद्रेश। टाबर में खनन माफियाओ द्वारा एक महिला को कुचलने की घटना के दो दिन बाद भी पुलिस प्रशासन मात्र एक आरोपी को गिरफतार कर पाया। अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है।
प्ुालिस ने एक आरोपी काला को गिरफतार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार है। गौरतलब है कि विगत 13 दिसंबर को रात मे खनन माफियाओ ने एक महिला की कुचलकर हत्या कर दी थी। तब से पुलिस प्रशासन खनन माफियाओ के खिलाफ सख्त दिखााने का प्रयास कर रहा है। पुलिस व तहसील प्रशासन ने हरियाणा के गांव पभारी से आने वाले खनन को रेाकने के लिये रास्ते बंद किये है। परंतु यमुना के खादर में रास्ते बनाना खनन माफियाओ के बांये हाथ का खेल है। इस घटना के अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड से बाहर है।
टाबर की घटना मे पिडित परिवार ने जाम के दौरान पुलिस पर अवैध खनन का परिवहन कराने का सीधा आरोप लगाया था। अवैध खनन रोकने के लिये लगाये गये तहसील कर्मियो पर भी खनन माफियाओ से वसूली करने के आरोप लगते रहे है। बिना नंबर के डंपर , टरेक्टर टराली खुलेआम खनन के अवैध परिवहन मे लगे है। बीती रात एसडीएम संगीता राघव ने अवैध खनन ढोने मे लगे बिना नंबर के डंपर पकडे है। परंतु उनके खिलाफ न तो प्रशासन को इन कार्रवाई करता है ओर न ही सडक परिवहन जिम्मा संभालने वाले आर आई या एआरटीओ व आर टीओ।