पुलिस ने शराब तस्कर को भेजा जेल

पुलिस ने शराब तस्कर को भेजा जेल
  • सहारनपुर में नानौता पुलिस द्वारा पकड़ा गया तस्कर।

नानौता [24CN]। थाना नानौता पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नानौता पुलिस द्वारा थाना प्रभारी चंद्रसेन सैनी व उपनिरीक्षक आशीष कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत गंगोह रोड स्थित ओलरा मोड़ तिराहे से एक शराब तस्कर नदीम उर्फ डेढ़ फुटा पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला सराय कस्बा व थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा व एक नाजायज चाकू बरामद कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा-63 व शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।