पुलिस ने चार वारंटी और एक व्यक्ति को शांतिभंग में जेल भेजा

देवबंद [24CN]: ब्रहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने चार वारंटियों व एक युव को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बन्हेड़ा निवासी विजा उर्फ विजपाल, मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी रियासत, साखन खुर्द निवासी चतरा और प्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि चारों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं। जिनमें वह फरार चल रहे थे। अदालत से उनकी गिरफ्तारी के वारंट जारी हुए थे।

वहीं, पुलिस ने मोहल्ला अब्दुलहक निवासी जीशान का शांतिभंग की धारा में चालान किया है। चुनावी रंजिश को लेकर जीशान ने पडोस में रहने वाले एक युवक के साथ झगडा कर रहा था।