पुलिस ने चार वांछित आरोपियों को भेजा जेल
![पुलिस ने चार वांछित आरोपियों को भेजा जेल](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/08/9spur4.jpg)
- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचे गए वांछित आरोपी।
गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सूबेसिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत घर में घुसकर जानलेवा हमला करने तथा मारपीट करने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों कानू उर्फ कन्हैया पुत्र राजकुमार व विकास पुत्र सतीश निवासी रूंडाली थाना गागलहेड़ी को गागलहेड़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सांगवान के नेतृत्व में पुलिस ने बेहड़ेकी गुर्जर तिराहे से हत्या के करने के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों अंकुर पुत्र बलजोर व आशीष पुत्र रमेश निवासीगण गांव रूंडाली थाना गागलहेड़ी को दबोच लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।