पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को भेजा जेल, लूट का माल बरामद

पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को भेजा जेल, लूट का माल बरामद
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरे व जानकारी देते एसपी सिटी।

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नाजायज असलाह, नगदी, मोबाइल व बाइक बरामद कर ली।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव गुमटी व बडग़ांव के बीच दीपक पुत्र पूरण सिंह निवासी रंडौल थाना बेहट के साथ अंकित पुत्र अतर सिंह निवासी शालीमार गार्डन सैदपुरा थाना सरसावा, दीनदयाल उर्फ दीनू पुत्र जयचंद निवासी माजरी कलां थाना सरसावा, विपिन सैनी पुत्र दिनेश निवासी विविध नगर कालोनी थाना सरसावा द्वारा बाइक संख्या यूपी-11सीएम- 7675, 1500 रूपए व पर्स आदि लूट लिया था। वादी व वादी के भाई विपिन पुत्र पूरण सिंह, साथी विनय कुमार पुत्र राकेश निवासीगण रंडौल व अन्य ग्रामीणों द्वारा मौके पर तीनों आरोपियों अंकित, दीनदयाल व विपिन सैनी को पकड़ लिया था और तीतनों आरोपियों को लूटे गए सामान के साथ चिलकाना पुलिस के हवाले कर दिया था। पकड़े गए आरोपियों ने अपने चौथे साथी का नाम अमन पुत्र कुंवर पाल निवासी मौहल्ला टीचर कालोनी कस्बा व थाना सरसावा बताया।

पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय सरसावा रेलवे पुल के ऊपर से अमन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि वह मोटरसाइकिली रेहड़े से सैटरिंग का सामान ढोने का काम करता है। दीनदयाल कस्बा सरसावा में इलेक्ट्रिीशियन की दुकान पर काम करता है। विपिन जेसीबी ड्राइवर है। जबकि अमन सरसावा में कपड़े की दुकान पर काम करता है।

उन्होंने बताया कि सरसावा के ही एक लड़के अंकित पंडित ने विपिन व अमन की दोस्ती अंकित व दीनदयाल से एक साल पहले कराई थी। दीनदयाल व अंकित ने विपिन तथा अमन को भी स्मैक की लता लगा दी थी। नशे की लत पूरी करने के लिए चारों ने 20 जुलाई को लूट की योजना बनाई तथा घटना को अंजाम देने के लिए अंकित के बताए अनुसार थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव बडग़ांव के जंगल में लूटपाट करने आए थे।

अंकित ने बताया कि हम चारों ने मिलकर करीब 6-7 माह पूर्व थाना रामपुर मनिहारान के मुंडीखेड़ी के रववाहा पटरी शमशाट घाट के पास से भी एक बाइक लूटी थी। पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।