आठ वारंटी आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

आठ वारंटी आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
  • सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।

चिलकाना। थाना चिलकाना पुलिस ने आठ वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस द्वारा थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय के निर्देशन व उपनिरीक्षक जितेंद्र राणा, रोहन सिंह, राजपाल सिंह व सुरेश कुमार के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आठ वारंटी आरोपियों साजिद पुत्र बंदू कुरैशी निवासी मौहल्ला मजहर हसन कस्बा व थाना चिलकाना, जान्नी पुत्र वहीद निवासी बुड्ढाखेड़ा थाना चिलकाना, जाबिर पुत्र सईद निवासी दूधगढ़ थाना चिलकाना, गुलबहार उर्फ गुल्लू पुत्र इरफान, फरमान पुत्र इमरान, असगर उर्फ मुल्ला उर्फ बुल्ला पुत्र जफर व रिजवान उर्फ बिल्ला पुत्र हनीफ निवासीगण दुमझेड़ा थाना चिलकाना तथा मुर्सलीन पुत्र हनीफ निवासी दुमझेड़ी थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार