आवेश हत्याकांड मे पुलिस ने एक अन्य आरोपी को जेल भेजा

नकुड 29 सितबंर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस ने टिडोली के आवेश हत्याकांड मामले में एक ओर हत्यारोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया हैं ।
कोतवाल संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि मिशन शक्ति के अतंर्गत पुलिस ने दरबूजी नाले के पास से आरोपी साजिद उर्फ बिल्लू को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी ने इस हत्याकांड मे शामिल होने का बात स्वीकार की है। आरोप है कि टिडोली निवासी आवेश को आरोपियो ने कोल्डडरिंक में जहर देकर मार दिया था।
आरोपियेा ने आवेश की हत्या को हादसा दिखाने के लिये उसके शव को यमुना मे फंेक िदया था। इस मामले मे एक आरोपी केा पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
इसके अलावा नो सितबंर को कोतवाली मे दर्ज घर मे धुसकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी जुबैर पुत्र नवाब निवासी जुडडी को गिरफत्कार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को बस स्टेंड से गिरफतार किया गया था।