नाबालिग छात्राओ से छेडछाड करने के एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

नाबालिग छात्राओ से छेडछाड करने के एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
  • पुलिस हिरासत मे आरोपी

नकुड 28 अक्टुबर इंद्रेश। शनिवार को पांच नाबालिगा छात्राओं के साथ छेडछाड के मामले मे पुलिस ने पांच आरोपियों मे से एक को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

केतवाल अविनाश गोतम ने बताया कि इस मामले में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पाचं आरोपियो के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अमजद पुत्र असलम निवासी बिजलीघर के पीछे नकुड को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज िदया है। जबकि चार आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे है।


विडियों समाचार