पुलिस ने अवैध धंधों में संलिप्त आरोपी दबोचे, भेजे जेल
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अवैध धंधों में संलिप्त आठ आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से अवैध शराब व नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
थाना कोतवाली देहात पुलिस ने टपरी रेलवे स्टेशन से रामान पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला दरबारा शोखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात को 1 अवैध चाकू तथा थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने इस्लामनगर रोड कस्बा रामपुर मनिहारान शमशान घाट के सामने से मुनीम पुत्र मुकीम निवासी मौहल्ला महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को 6 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का तथा थाना कुतुबशेर पुलिस ने कारगिल गेट पुलिया से अमजद पुत्र फैय्याज निवासी मौहल्ला शाहनूरजी थाना कुतुबशेर को पर्चा सट्टा व 1725 रूपए सहित गिरफ्तार कर लिया।
थाना जनकपुरी पुलिस ने देहरादून रोड की ओर गली से विक्की पुत्र रतिराम निवासी पुल जोगियान पटरी शिव मन्दिर के पास थाना जनकपुरी को 18 पव्वे देशी शराब यूपी मार्का तथा सपना पुल के नीचे वाला पुल से चन्द्रपाल उर्फ रिक्कू उर्फ मच्छी पुत्र सतपाल निवासी पाताल नगरी थाना कोतवाली नगर को 16 पव्वे देशी शराब यूपी मार्का एवं थाना गागलहेड़ी पुलिस ने शातिंकुज मन्दिर के पास दीनापुर से सिद्धार्थ पुत्र जलसिंह निवासी ग्राम दीनारपुर थाना गागलहेड़ी को 1 अवैध चाकू सहित दबोच लिया।
थाना चिलकाना पुलिस ने ग्राम बुड्ढाखेडा से लालचन्द उर्फ निन्हा पुत्र कालू निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना चिलकाना को पर्चा सट्टा व 201 रूपए तथा थाना कोतवाली नगर पुलिस ने पुराने सरकारी अस्पताल के गेट के अन्दर से शाहनवाज उर्फ टोनी उर्फ लंगड़ा पुत्र फैजान निवासी लोहानी सराय बकरी वाला चौक थाना कुतुबशेर को 1 अवैध चाकू के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों को वांछित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर सोमेश पुत्र श्याम लाल निवासी सतपुरा थाना बिहारीगढ़ को 25 पव्वे अवैध देशी शराब सहित पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।