पुलिस ने 17 वांछित आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने 17 वांछित आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी।

सरसावा [24CN]। थाना सरसावा पुलिस ने 17 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार के थाना सरसावा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक बृजपाल यादव व जितेंद्र कुमार ने बहलोलपुर स्थित मकान से 17 वांछित आरोपियों श्यामसिंह पुत्र रतिराम, रमेश पुत्र शम्भू, बिट्टू पुत्र बाबूराम, सुरेंद्र पुत्र बलजीत, अमरसिंह पुत्र सिंगारू, बलबीर पुत्र रतिराम, सुभाष पुत्र फुल्लू, राजेंद्र पुत्र सरजीत, धर्मवीर पुत्र चतरपाल, बाबूराम पुत्र कान्हा, सोमपाल पुत्र मनफूल, ओमीसिंह पुत्र रामस्वरूप, प्रवीण पुत्र पूरण सिंह, दर्शन पुत्र सिंगारू, प्रीतम पुत्र अंतू, करतार सिंह पुत्र पिताम्बर, तेजपाल पुत्र पाल्ला निवासीगण बहलोलपुर थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया।