पुलिस ने 10 वारंटियों से समेत 11 आरोपियों को भेजा जेल

पुलिस ने 10 वारंटियों से समेत 11 आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटी आरोपी।

मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर पुलिस ने दस वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इसके अलावा कच्ची शराब बनाते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद नैन, सोमपाल सिंह व सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में वांछित एवं वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शमशाद पुत्र बुंदू व वकीलू उर्फ अकीलू पुत्र बुद्धू निवासीगण मगनपुरा थाना मिर्जापुर, अली शेर पुत्र शेख पुत्र उमरा निवासी जानीपुर थाना मिर्जापुर, शाकिर पुत्र इल्ताफ निवासी फैजाबाद थाना मिर्जापुर, शिवकुमार पुत्र साधूराम, पप्पू पुत्र मामचंद निवासीगण बड़कला थाना मिर्जापुर, मांगेराम पुत्र गेंदा निवासी इंद्रपुर ताड़ला थाना मिर्जापुर, विक्रम पुत्र फुल्लू निवासी शेरउल्लापुर उर्फ जाटोवाला थाना मिर्जापुर, इरशाद उर्फ छोटा पुत्र शमशाद निवासी महमूदपुर थाना मिर्जापुर, जोगेंद्र पुत्र बचन सिंह निवासी भागूवाला थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया।

इसके अलावा उपनिरीक्षक सोमपाल सिंह व सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए एक आरोपी जोगेंद्र पुत्र बचन सिंह निवासीगण भागूवाला थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 200 लीटर लहन, 5 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।