पुलिस ने ओवरलोड अवैध खनन से भरे चार डम्पर पकड़े, सीज
- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध खनन से भरे डम्पर एवं शांति भंग के आरोपी।
बेहट। थाना चिलकाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध खनन करने वाले चार डम्परों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। डम्परों के पकड़े जाने पर दो पक्षों में विवाद होने पर शांति भंग के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी विनोद कुमार व उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान अवैध खनन भरकर ले जाते हुए चार डम्पर पकड़ लिए। पकड़े डम्परों में ओवरलोड खनन सामग्री भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चारों वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। खनन से भरे ओवरलोड डम्परों को सीज करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर वाहन पकड़वाने का आरोप लगा रहे थे तथा गालीगलौच कर मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने तत्काल स्थित को नियंत्रित करते हुए शांति भंग के आरोप में चार आरोपियों मुंतजीर पुत्र मेहरबान निवासी इगरी थाना कुतुबशेर, फूल मोहम्मद पुत्र मंगता निवासी कुंडाकला थाना गंगोह, सावेज पुत्र असलम निवासी ब्रह्मपुरी थाना गंगोह व राजेश पुत्र रहतूलाल निवासी ग्राम मछरौली थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों का धारा-170, 126 व 135 बीएनएस के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।
