पुलिस ने गौमांस तस्कर की लाखों रूपए कीमत की गाड़ी की जब्त

- सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा गौतस्कर की जब्त की गई गाड़ी।
सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने एक शातिर गौकश की अवैध रूप से धन कमाकर क्रय की गई लाखों रूपए कीमत की महेंद्रा कार को जब्त कर लिया।
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसीलदार सदर विपिन कुमार द्विवेदी, देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चाहल, सहायक निरीक्षक प्रहलाद सिंह यादव, उपनिरीक्षक वेदप्रकाश के नेतृत्व में आज पुलिस ने कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत 62 फुटा रोड मदीना कालोनी निवासी गुल फिरोज पुत्र मौ. यूसुफ को गौमांस व गौमांस बेचने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गुल फिरोज के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम की धारा-2/3 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कराई गई तो पाया गया कि गुल फिरोज दोबारा जीविकोपार्जन के लिए संगठित गिरोह बनाकर अवैध रूप से अपराध कर अपने आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से गौकशी करने के बाद गौमांस को विक्रय करने जैसे गम्भीर अपराध कारित करके धन अर्जित करके महेंद्रा गाड़ी संख्या यूपी-11बीसी/ 1968 क्रय की है जिसकी वर्तमान में कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रूपए है।
अवैध रूप से धन कमाकर किए गए सम्पत्ति के जब्तीकरण के लिए पर्याप्त आधार पाए जाने पर वाहन संख्या यूपी-11बीसी-1968 को धारा-14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत न्यायालय जिला मैजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में आज महेंद्रा वाहन को जब्त किया गया।