पुलिस ने खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को किया सीज

- सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा सीज की ट्रैक्टर-ट्राली।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने तेज गति व लापरवाही से चला रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया। इसके अलावा एक अन्य खनन सामग्री से भरी बिना नम्बर ट्रैक्टर-ट्राली को भी सीज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी चंद्रसैन सैनी व उपनिरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में एसएसपी डा. विपिन ताड़ा द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने व यातायात के नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश के अनुपालन में आज लापरवाही व तेजी से चल रही खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर- ट्राली संख्या-एचआर01एएक्स- 5375 को थाना कुतुबशेर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अम्बाला रोड स्थित हिमाचल ढाबा के पास रूकवा कर कब्जे में ले लिया जिसका चालक फरार होने में सफल रहा। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को भी सीज कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली संख्या एचआर-02एएक्स-5375 की चपेट में आने से कई वाहन बाल-बाल बचे थे। उन्होंने बताया कि तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।