पुलिस ने गोकशी व गेंगस्टर अधिनियम के आरोपियों की संपत्ति जब्त की

नकुड [ इंद्रेश त्यागी]। थाना पुलिस ने तहसीलदार के नेर्तत्व में गोकशी व गेंगस्टर एक्ट में वांछित तीन अभियुक्तो की संपतित जब्त कर ली। पुलिस की कार्रवाई से अवैध कार्यो में लिप्त व्यक्तियों मे हडकंप मच गया है।
शनिवार को तहसीलदार सदर के नेर्तत्व में कोतवाल बबलु सिंह वर्मा ने पुलिस टीम के साथ सरसावा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुरा में वासिक , आसिक व रहीस का मकान जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारीअरविंद सिंह के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई में आरोपियों का मकान जब्त किया गया है। पुलिस ने मकान को जब्त करके उसे सील कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गोकशी व गेंगस्टर अधिनियम में वांछित है। उन्होने यह संपत्ति अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से बनायी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियो पर थाना सरसावा में विभिन्न धाराओ मे चार मुकदमे दर्ज है। इस मौके पर तहसीलदार सदर , प्रभारी निरिक्षक बबलु सिंह के अलावा अंकित धामा, व राजेंद्र उपस्थित रहे।
शासन के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई से अवैध कार्यो मे लिप्त अपराधियो मे हडकंप मचा है। उधर कोतवाल बबलु सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी । उन्हे बख्शा नंही जायेगा।