पुलिस ने बरामद की लाखों रूपए की नगदी, की सीज
- सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा बरामद की गई नगदी व आरोपी।
सरसावा [24CN]। थाना सरसावा पुलिस व एसएसटी की टीम ने चैकिंग के दौरान लाखों रूपए की नगदी बरामद कर ली तथा नगदी को सीज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक शर्मा व एसएसटी की संयुक्त टीम ने हरियाणा सीमा शाहजहांपुर चैकपोस्ट पर कार संख्या एचआर-26बीयू-9007 के चालक जुलफान पुत्र गफ्फार व उसके साथी शोएब पुत्र जुलफान निवासीगण वाजिदपुर थाना सरसावा के कब्जे से 2 लाख 79 हजार 500 रूपए बरामद कर लिए। जुलफान व शोएब बरामद धनराशि के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके चलते पुलिस ने बरामद धनराशि को सीज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।
