पुलिस ने दबाचे 8 जुआरी, नगदी बरामद

- सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए जुआरी।
सहारनपुर [24CN]। नगर कोतवाली पुलिस ने आठ जुआरियों को ताश पत्तों से जुआ खेलते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद कर लिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में वारंटी व वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी प्रथम प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में नगर कोतवाली प्रभारी हृदयनारायण सिंह, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, गम्भीर सिंह व गौरव चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहमदान चौक स्थित सलीम के मकान से आठ आरोपियों सलीम पुत्र फखरुद्दीन, हसीन पुत्र निसार अहमद व इरफान पुत्र फुरकान निवासीगण समादार थाना कोतवाली नगर, तारिक पुत्र गालिब व विकास पुत्र सोमप्रकाश निवासीगण मौहल्ला जाफर नवाज, फहीम पुत्र नसीम निवासी दाऊदसराय थाना कुतुबशेर, अहसान पुत्र इस्लाम निवासी छिपियान, नावेद पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी मौहल्ला लुहानी सराय थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 75 हजार 620 रूपए व ताश पत्ते बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम कीधारा-3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।