सहारनपुर: एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर, आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
सहारनपुर जनपद के सरसावा क्षेत्र में चोरों ने लगातार दूसरे दिन पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे दिया। चोर केनरा बैंक की एटीएम को उखाड़ कर अपने साथ लाए वाहन में लादकर ले गए। हैरत की बात है कि पुलिस को सोमवार की रात में मामले की जानकारी नहीं हुई। मंगलवार की सुबह बैंक कर्मी पहुंचे तो चोरी का पता चला।
सरसावा थाने की मेडिकल पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पिलखनी में अंबाला रोड पर केनरा बैंक की शाखा है। जहां पर बैंक के मुख्य द्वार के बराबर में ही बने एक कक्ष में एटीएम लगी थी। बैंक की प्रबंधक पारूल ने बताया कि मंगलवार सुबह जब कर्मचारी बैंक खोलने आए तो देखा कि एटीएम कक्ष का शटर पूरा खुला है और एटीएम गायब है। कर्मचारियों ने बताया कि एटीएम कक्ष के बाहर इंटों का एक ढेर भी लगा हुआ था संभवत: चोरों ने एटीएम को गाड़ी में लादने के लिए ढेर लगाया होगा। प्रबंधक ने बताया कि एटीएम मशीन का कक्ष केवल बैंकिंग समय में ही खुलता है। बैंक बंद होने के समय एटीएम मशीन में से बचा हुआ कैश निकाल कर बैंक में ही वापस रख दिया जाता था। इस कारण धनराशि चोरी नहीं हुई।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले चोरों ने बैंक के बाहर कैमरों को क्षति पहुंचाई थी लॉकडाउन के कारण कैमरे ठीक नहीं हो पाए थे। इसके लिए उच्चाधिकारियों को लगातार ई मेल की जा रही थी।
इस संबंध में सरसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी ने कहा कि एटीएम चोरों की तलाश में टीमें बनाकर खोजबीन कराई जा रही है। साथ ही उस क्षेत्र के उस समय सक्रिय मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है।